December 26, 2024

सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन,काजीपुरा में ही दिया ज्ञापन

muslim pradarshan

रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। सीएए और एनआरसी को लेकर देश के विभिन्न इलाको में हो रहे हिंसक विरोध के उलट रतलाम के मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। सीएए और एनआरसी के विरोध में रविवार को शहर के मुस्लिम समाज ने शहर काजी के नेतृत्व में एक संक्षिप्त रैली निकाली। यह रैली काजीपुरा में ही काजीहाउस से चौराहे तक निकाली गई और शांतिपूर्ण मार्च के बाद एसडीएम लक्ष्मी गामड़ को काजीपुरा में ही राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। एहतियात के लिए इस दौरान पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रहा। रास्तों सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार गश्त और तैनाती दे रहे हैं।
चीफ काजी सय्यद आसिफ अली और शहर काजी सय्यद अहमद अली के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काजीहाउस से निकले। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी जिनपर हिंदुस्तान में पैदा हुए यही हमारा वतन है, यहीं दफ्न होंगे, आदि नारे लिखे हुए थे। रैली के रूप में लोग चौराहे तक पहुंचे जहां एसडीएम लक्ष्मी गामड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि रतलाम व हिंदुस्तान के तमाम मुसलमानों व धर्म निरपेक्ष नागरिकों की सरकार से गुजारिश है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सीएए और एनआरसी देश में लागू करने का निर्णय लिया है, वह संविधान के विरुद्ध है। इससे भारत के संविधान की धारा 14 का उल्लंघन होता है। संविधान ने देश के नागरिकों को बिना जाति, वर्ग, धर्म, संप्रदाय के भेदभाव किए रहने का अधिकार दिया है, लेकिन ये बिल जाति, वर्ग आदि के नाम पर भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मंशा जता चुकी है। इस देश के कई निवासी है जो गरीब तबके के हैं, अशिक्षित हैं, जिनके पास अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कागज नहीं है। ऐसे में समाज एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में रैली की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद शनिवार से काजी परिवार के नेतृत्व में मुस्लिम समाज दवारा जुलुस की अनुमति की मांग को लेकर सत्याग्रह शुरू किया गया था। इसके बाद बीती शाम प्रशासन ने काजीपुरा क्षेत्र में रैली निकालने की अनुमति प्रदान कर दी थी। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में शहर काजी अहमद अली,चीफ काजी आसिफ अली के अलावा कांग्रेस नेता वासिफ काजी,सोहेल काजी,समाजसेवी लियाकत काजी मकसूद काजी समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds