December 25, 2024

सिंहस्‍थ में होगी 130 कैमरों से रोज 5 लाख यात्रियों की निगरानी

cemra
उज्जैन  06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। सिंहस्थ में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रेलवे कदम उठा रहा है। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन सहित आसपास के स्टेशनों पर रोज 5 लाख यात्रियों का आने का अनुमान है। इसलिए रेलवे स्टेशनों सहित आसपास के इलाकों में 130 कैमरे लगावा रही है। इन कैमरों से 60 दिन तक नियत क्षेत्र में नजर रखी जा सकेगी। कैमरे करीब 90 लाख रुपए की लागत से लगाए जाएंगे।

बता दें कि करीब पांच लाख यात्री रोज रेलवे के माध्यम से आएंगे-जाएंगे। साथ ही सुबह से शाम तक एक लाख यात्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म सहित आसपास परिसर में इकठ्ठा होंगे। सिंहस्थ के दौरान विशेष तौर पर जेब कतरें ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे युवकों पर नजर रखकर उनकी धरपकड़ भी की जाएगी।
 
71 कैमरे साठ दिनों के लिए
सिंहस्थ के दौरान 60 दिनों तक 71 कैमरें लगाए जाएंगे। ये कैमरे प्लेटफॉर्म के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया तथा रेलवे परिक्षेत्र में लगाए जाएंगे। इस दौरान लगने वाले कैमरों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी के अलावा मूविंग कैमरे व डोम कैमरे भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा 48 कैमरे दो साल के लिए स्थापित किए जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds