December 24, 2024

सिंहस्थ हेतु मैजिक तथा बसों का रूट आवंटन

ujjain bus mejick
उज्जैन,27मार्च (इ खबरटुडे)।पुलिस सामुदायिक भवन में यातायात पुलिस केे उप पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह तथा परिवहन विभाग से त्ण्ज्ण्व्ण् शैलेन्द्र निगम एवं गिरीजेष वर्मा ,गोयल ने शहर में चलने वाली मैजिक वाहनों के मालिक प्रोपायटर ,चालकगण,क्लीनर्स तथा विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों श्याम मेहता ,रामचरण सोलंकी , मेहमूदजी आदि के समक्ष पर्चियों के माध्यम से लॉटरी निकालकर चलने वाले वाहनों के रूट निर्धारित किये गये ।

सिंहस्थ में 34 पृथक से मासट्रान्सपोर्ट के मार्ग निर्धारित
 उल्लेखनीय है कि इन निर्धारित 34 रूटों पर ही सिंहस्थ के दौरान वाहनों को चलाया जायेगा । इन रूटों में ब्ण्छण्ळण् से चलित मैजिक वाहनों में से 415 तथा डीजल चलित मैजिक वाहनों में 348 इस प्रकार कुल 763 मैजिक वाहनों के रूट का निर्धारण किया गया उक्त दोनों प्रकार के वाहनों हेतु पुलिस अधीक्षक एम.एस.वर्मा जी द्वारा ब्ण्छण्ळण् हेतु 9 तथा डीजल मैजिक हेतु 9 रूटों का निर्धारण किया जा चुका है। इसी प्रकार सीटी बसों हेतु 7 रूट तथा ई-रिक्षा हेतु भी 9 रूटों का निर्धारण किया जा चुका है।इस प्रकार सिंहस्थ में 34 पृथक से मासट्रान्सपोर्ट के मार्ग निर्धारित किये गये है ।
किशोरवय बच्चे सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को दिखाएंगे रास्ता
सिंहस्थ में स्कूली बच्चे भी अपनी सेवाएं देंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। सैकड़ों बच्चे इसके लिये तैयार किये जा रहे हैं। किशोरवय के बच्चे सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाने में जुटेंगे। माधवनगर उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों को आने वाले श्रद्धालुओं को मदद करने के हिसाब से जानकारियां देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds