November 14, 2024

सिंहस्थ के दौरान खंडवा और उज्जैन जिले में 11 पंटून पुल बनाये जायें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से अनुरोध
 
भोपाल,21 जनवरी (इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की। श्री चौहान ने रक्षा मंत्री से उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए खंडवा और उज्जैन जिले में 11 पंटून पुल बनाये जाने का अनुरोध किया।

वर्ष 2004 के महाकुंभ में भी भारतीय सेना द्वारा सात पंटून पुल बनाये गये थे
श्री चौहान ने बताया कि करीब पाँच करोड़ श्रद्धालु देश-विदेश से इस महाकुंभ में भाग लेने आयेंगे। इनमें से ज्यादातर श्रद्धालु ओंकारेश्वर-जिला खंडवा और महेश्वर जिला खरगोन में भी जायेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए पंटून पुलों का समय पर बनाया जाना अति आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 के महाकुंभ में भी भारतीय सेना द्वारा सात पंटून पुल बनाये गये थे।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने श्री चौहान को आश्वासन दिया कि पंटून पुलों का निर्माण समय पर करवाया जायेगा ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

You may have missed

This will close in 0 seconds