सामान्य व्यवसाय में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी-कलेक्टर
कलेक्टर ने ली दूध-सब्जी विक्रेताओं की बैठक
रतलाम ,23 मई (इ खबरटुडे)।शहर के दूध एवं सब्जी विक्रेताओं की एक बैठक आज कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शहर में सब्जी एवं दूध विक्रेता अपना व्यवसाय निर्विघ्न रुप से करेंगे। इस सम्बन्ध में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। व्यवसायियों को कोई भी दिक्कत आने पर प्रशासन को सूचित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमितसिंह, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा तथा सांची दुग्ध संघ से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित विक्रेताओं से उनके व्यवसाय के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी प्राप्त की गई। कहा गया कि कोई भी दिक्कत आने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया जा सकता है। पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए व्यवसाय सामान्य रुप से सुनिश्चित किया जाएगा। बताया गया कि विक्रेताओं का वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जिसमें सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही खदीददारों को भी कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।