December 25, 2024

साधिकार अभियान हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने का अभियान

DSC_0292
रतलाम,06फ़रवरी(इ खबरटुडे)। पात्र हितग्राही को उसकी पात्रतानुसार लाभ हर हाल में मिलना चाहिए।इसके लिए साधिकार अभियान का दूसरा चरण जिले में संचालित किया जा रहा है।इस अभियान के बाद जिले में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं शेष बचना चाहिए जो पात्र होने के बाद भी लाभ से वंचित रहा हो।

रोजगार गारंटी में लेबर बजट से पचास प्रतिशत से कम कार्य पर शोकॉज
यदि किसी पात्र हितग्राही को लाभ से वंचित रखने मेें किसी भी स्तर पर किसी की जिम्मेदारी तय होती है तो उसे दण्डित किया जाएगा।कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए कि रोजगार गारंटी योजना में लेबर बजट से पचास प्रतिशत से कम कार्य होने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें।उन्होंने गांव में स्वच्छता अभियान अंतर्गत वित्तीय वर्ष में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं करने वाली गा्रम पंचायतों के सचिवों को भी कारण बताओं सूचना पत्र देने के निर्देश दिए।
ब्याज सहित राशि वसूली जाएगी-कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि पचास प्रतिशत तक की लक्ष्यपूर्ति नहीं होने पर संबंधित सचिवों के विरूध्द कडी कार्यवाही की जाएगी।अपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार सरपंच सचिवों से ब्याज सहित राशि वसूल किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों संबंधी विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि विलंबित कार्य में कार्य से ज्यादा महत्वपूर्ण्र कार्यवाही है। कार्य में विलम्ब करने वालों को दण्डित किया जाना निहायत ही जरूरी है।उन्होंने इसरथूनी एवं घटवास में गौ शरण गृह के अतिरिक्त कक्षों के निर्माण में चार साल का विलम्ब करने पर तत्कालीन सरपंच,सचिवों के साथ ही वर्तमान सरपंच,सचिवों से उनके कार्यकाल अनुसार पंद्रह प्रतिशत के ब्याज सहित 29 फरवरी तक राशि वसूलने के निर्देश दिए।
हितग्राही और लाभ के बीच कोई बाधा बना तो होगा दण्डित
कलेक्टर ने इंदिरा आवास योजना में कार्य नहीं कराने के लिए सरपंच के विरूध्द धारा 40 अंतर्गत कार्यवाहीे करने और तत्कालीन निलंबित सचिव की विभागीय जांच को  एक माह में  पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।इसके पूर्व आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रतलाम जनपद क्षेत्र में साधिकार अभियान के द्वितीय चरण प्रारम्भ होने के पूर्व नोडल अधिकारियों,एवं सचिवों की बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए नियोजित सभी स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करें।कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds