November 17, 2024

साढ़े 10 बजे तक पंजाब में 12 फीसदी वोटिंग, गोवा में 34 फीसदी मतदान

गोवा \पंजाब 04 फरवरी(इ खबर टुडे)। गोवा के 40 विधानसभा सीटों और पंजाब के 117 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. दोनों ही राज्यों में एक चरण में ही मतदान हो रहे हैं. रिजल्ट 11 मार्च को आएंगे. दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला है. सुबह 11 बजे तक गोवा में 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. नॉर्थ गोवा में 35 प्रतिशत और साउथ गोवा में 32 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं.

जाब में सुबह 10:30 बजे 12 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पंजाब के बरनाला में सुबह 9 बजे तक 5 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. वहीं फिरोजपुर में 5 प्रतिशत और पठानकोट में 9 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं. अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि लांबी से कैप्टन अमरिंदर सिंह की जमानत जब्त करवाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ‘आप’ पर कहा कि ये तीसरे नंबर पर रहेंगे.

दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला
गोवा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जबकि पंजाब में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई. इन दोनों ही राज्यों में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है. पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं.

सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे पर्रिकर
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी लाइन में लगकर वोट डालने पहुंचे. पणजी में वोट डालने के बाद पर्रिकर ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर ने भी सुबह पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला.

पीएम ने कहा- करें रिकॉर्डतोड़ वोटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब और गोवा के लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया. पीएम ने ट्वीट किया कि मैं विशेष रूप से मेरे युवा दोस्तों से मतदान करने के लिए आग्रह करता हूं.
जेजे सिंह ने डाला वोट
पंजाब के पटियाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह ने वोट डाला और कहा कि कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह को हराकर इतिहास बनाएंगे.

यहां एक घंटे खराब रही मशीन
अमृतसर नॉर्थ विधानसभा की बूथ नंबर 127 पर करीब 1 घंटा पोलिंग रूकी रही, क्योंकि मशीन खराब थी. बार-बार ठीक करने की कोशिश की गई, लेकिन ठीक नहीं हुई. आखिर 1 घंटे के बाद मशीन ठीक हुई, तब जाकर लोगों ने वोट डाला. सुबह 8:00 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें वोट डालने के लिए इस बूथ पर लग गई थीं. खासतौर से महिलाएं भारी तादाद में इस बूथ पर पहुंची और पहली बार वोट डालने के लिए युवा भी पहुंचे. खास बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू और उसके परिवार का वोट भी इसी बूथ पर डलता है. पहली बार वोट डालने आई एक युवा का कहना है कि वह विकास के नाम पर वोट डालने आई है.

You may have missed