सांसद दिलीप सिंग भूरिया अस्वस्थ
सड़क मार्ग से इन्दोर ले जाने की तैयारी
रतलाम,५ जून(इ खबरटुडे). रतलाम के सांसद दिलीप सिंग भूरिया को आज सुबह सीने मे दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद स्थानीय सी एच एल जैन दिवाकर अस्पताल मे भरती किया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.उन्हे इन्दोर ले जाने की तैयारी की जा रही है.
अधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस मे श्री भूरिया को अचानक सीने मे दर्द और घबराहट की समस्या हुइ.उन्हे फ़ौरन जैन दिवाकर अस्पताल मे ले जाया गया,जहा उन्हे गहन चिकित्सा इकाई मे रखा गया है. श्री भूरिया के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर बी चंद्रशेखर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुच गए. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत भी श्री भूरिया के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुचे. जिला कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने बताया की श्री भूरिया की हालत स्थिर बनी हुई है. चिकित्सको का एक दल उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए है. उन्हे इन्दोर ले जाने की तैयारी की जा रही है. श्री भूरिया को पहले एयर एंबुलेंस से ले जाने के प्रयास किए जा रहे थे परंतु खराब मौसम के चलते यह संभव नही हो पाया. अब उन्हे सड़क मार्ग से इन्दोर ले जाने की तैयारी की जा रही है.