December 25, 2024

सांसद चिन्तामणि मालवीय ने किया प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण

IMG_20180619_164538_521

उज्जैन,19 जून (इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय जी ने उज्जैन में आज पिछड़ी, गरीब अनुसूचित जाति वर्ग की बस्तियों में दौरा कर सांसद चिन्तामणि मालवीय ने प्रधानमत्रंी आवास का निरीक्षण किया।

इस दौरान सांसद चिन्तामणि मालवीय ने नागझिरी, नेहरूनगर, गांधीनगर, शंकरपुर, नीमनवासा, गलपुरा, दिवेल माता बस्ती, जोगीनगर आदि में पहुॅंचे एवं निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवम् मुख्यमंत्री जी के फोटोचित्र वाली टाईल्सों का उपयोग किया गया है या नहीं, इस संबंध में जानकारी ली।
प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रही एजेन्सी के जिम्मेदार अधिकारियों को इसका विशेष ध्यान दिये जाने की ओर निर्देशित किया। साथ ही आम नागरिकों से सांसद ने जानकारी ली कि आवास निर्माण की किश्त मिलने में उन्हें किसी भी प्रकार कोई परेशानी तो नहीं आ रही है।

इस दौरान सांसद जी के साथ मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सेन, मण्डल अध्यक्ष आनन्द खीची,बादलसिंह चैहान,राजेश चैधरी जी, भैरूलाल डाबी,अनिल धर्मे,बलदेव राठौर एव नगर निगम में पीएम आवास के प्रभारी हंसकुमार जैन व निगम के अन्य संबंधित अधिकारियों की टीम उपस्थित रहीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds