November 8, 2024

सर्वाधिक कर देने वाले व्यवसाइयों को राज्य-स्तरीय भामाशाह सम्मान

व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्वालियर,18 जनवरी (इ खबर टुडे ) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। व्यापार करना भी समाज सेवा है, क्योंकि व्यवसाइयों द्वारा कर के रूप में दी गई राशि विकास एवं जन-कल्याणकारी कार्यों में खर्च होती है। मुख्यमंत्री गुरुवार को ग्वालियर में राज्य-स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री  राघव जी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री  अनूप मिश्रा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी का सम्मान करना सरकार का कर्त्तव्य है। उन्होंने व्यापारियों से प्रदेश की समृद्धि और विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश को देश का नम्बर एक राज्य बनायेंगे। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा दिये गये कर की राशि का पूरा सदुपयोग होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर रिटेल में एफडीआई नहीं आने देंगें ताकि छोटे एवं खुदरा व्यवसाइयों के हितों की रक्षा हो सके।

मुख्यमंत्री ने युवा व्यवसाइयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों को 50 हजार के व्यापार में 20 प्रतिशत मार्जिन मनी, 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा 25 लाख तक की गारंटी सरकार देगी।

इस अवसर पर वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री  राघव जी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में प्रदेश की वाणिज्यिक कर से आय 3900 करोड़ से बढ़कर 18 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में यह राशि 20 हजार करोड़ तक पहुँचने की संभावना है। यह प्रदेश के विकास और जन-कल्याणकारी कार्यों को पूरा करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर संग्रहण को प्रोत्साहित करने के लिये यह पुरस्कार शुरू किये गये हैं।

वाणिज्यिक कर आयुक्त  अमित राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी और अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में राज्य-स्तरीय एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के जिला-स्तरीय पुरस्कार वितरित किये गये।

सर्वाधिक कर जमा करने वालों को नगद इनाम

राज्य एवं जिला स्तर पर सर्वाधिक कर जमा करने वाले व्यवसाइयों को राज्य-स्तरीय पुरस्कार की राशि 5 लाख नगद एवं मध्यप्रदेश के भामाशाह की पदवी का प्रमाण-पत्र एवं जिला-स्तरीय पुरस्कार प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक जिले में प्रस्तुत विवरण-पत्रों के अनुसार सर्वाधिक कर (वेट, केन्द्रीय विक्रय कर तथा प्रवेश कर) जमा करने वाले पंजीयत व्यवसाई को उत्कृष्ट करदाता-1, जिले का प्रमाण-पत्र एवं एक लाख रुपये नगद, जिले में दूसरे नंबर के सर्वाधिक कर जमा करने वाले पंजीयत व्यवसाई को उत्कृष्ट करदाता-2, जिले का प्रमाण-पत्र एवं रुपये 50 हजार नगद एवं जिले में तीसरे नम्बर के सर्वाधिक कर जमा करने वाले पंजीयत व्यवसाई को उत्कृष्ट करदाता-3 जिला का प्रमाण-पत्र एवं रुपये 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाता है।

सम्मानित व्यवसायी

राज्य-स्तरीय भामाशाह सम्मान राज्य में उद्योग संचालित करने वाले पंजीयत व्यवसाइयों में सर्वाधिक कर जमा करने वाले मेसर्स गेल इंडिया लिमिटेड, विजयपुर गुना, राज्य में पंजीयत ट्रेडिंग करने वाले व्यवसाई (कंपनियों के डिपो, शासकीय उपक्रमों को छोड़कर) मेसर्स पटेल मोटर्स, इंदौर एवं मेसर्स एवं राज्य के समस्त पंजीयत व्यवसाइयों में सर्वाधिक कर जमा करने वाले मेसर्स इंडियन आईल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को दिया गया है।

जिला-स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले व्यवसाइयों में ग्वालियर जिले में प्रथम पुरस्कार मेसर्स जे.के. टायर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, ग्वालियर, द्वितीय पुरस्कार मेसर्स प्रेम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है। इसी क्रम में ग्वालियर चंबल संभाग में गुना जिले की मेसर्स नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड, विजयपुर गुना को प्रथम पुरस्कार, मेसर्स के.के. सेल्स एण्ड सर्विस, गुना को द्वितीय एवं मेसर्स गगन मोटर्स, गुना को तृतीय पुरस्कार दिया गया है। अशोक नगर जिले की मेसर्स मन्टोर आईल प्रोडक्ट लिमिटेड, अशोकनगर को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार मेसर्स सौरभ इण्डस्ट्रीज, अशोकनगर एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स एस.आर. ट्रेक्टर, अशोकनगर को दिया गया है। शिवपुरी जिले की मेसर्स रघुवंशी इंटरप्राईजेस को प्रथम, मेसर्स शिवम इंटरप्राईजेस को द्वितीय एवं मेसर्स शारदा साल्वेंट लिमिटेड शिवपुरी को दिया गया है। दतिया जिले में मेसर्स डी.एस.सी. लिमिटेड को प्रथम, मेसर्स श्री शर्मा आयुर्वेद मंदिर को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स भारत वनौषधि भंडार दतिया को दिया गया है।

इसी तरह भिण्ड जिले में मेसर्स मोन्टेज इंटरप्राईजेस प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर को प्रथम, मेसर्स व्ही.आर.एस. फूड्स लिमिटेड मालनपुर को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स पार्वती एजेन्सी भिण्ड को दिया गया। मुरैना जिले में मेसर्स गगन इंटरप्राइजेस को प्रथम, मेसर्स इंजी प्रेस इण्स्ट्रीज को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स बानमौर फोम प्रा.लि. मुरैना को दिया गया। श्योपुर जिले में प्रथम पुरस्कार मेसर्स शर्मा सीमेंट एजेन्सी, बड़ौदा, द्वितीय पुरस्कार मेसर्स स्वास्तिक ट्रेडर्स एवं तृतीय पुरस्कार मेसर्स भोमिया जी ट्रेडर्स श्योपुर को दिया गया है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds