December 26, 2024

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यूपी का ओपिनियन पोल: BJP बहुमत के करीब

bjp
लखनऊ,13 अक्टूबर (इ खबरटुडे)उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को बढ़ रही सियासी सरगर्मी के बीच ‘आज तक’ लेकर आया है यूपी चुनाव पर सबसे बड़ा ओपिनियन पोल. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये सबसे पहला ओपिनियन पोल है. इंडिया टुडे-एक्सिस के इस ओपिनियन पोल के जरिए जानने की कोशिश की गई कि चुनाव की ओर बढ़ रही  यूपी की जनता के दिल में क्या है. ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती हुई दिख रही है और चार में से 2 क्षेत्रों में वोट शेयरों में भी सबसे आगे है.

बहुमत के करीब बीजेपी
ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. बीजेपी को 170 से 183 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही बीजेपी बहुमत के करीब दिख रही है लेकिन बहुमत तक पहुंचती नहीं दिख रही. दूसरे स्थान पर बीएसपी आती दिख रही है. बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलती दिख रही है. यूपी में अभी सत्तारूढ़ सपा तीसरे स्थान पर खिसकती दिख रही है. उसे 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती हुईं
मायावती की पार्टी दूसरे नंबर पर
मायावती इस पोल में दूसरे नंबर पर हैं उनकी पार्टी बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलने का अनुमान है. सबसे बुरी खबर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी की है जिसे इस सर्वे में सिर्फ 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही हैं.
राहुल को किसान यात्रा का फायदा नहीं !
राहुल की किसान यात्रा कांग्रेस को ज्यादा फायदा देती नहीं दिख रही है क्योंकि सर्वे के मुताबिक कांग्रेस अब भी चौथे नंबर की ही पार्टी है जिसे सिर्फ 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 02 से 06 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के लिहाज से भी बीजेपी को सबसे ज्यादा 31 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं बीएसपी को बीएसपी को 28 फीसदी, एसपी को 25 फीसदी,  कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा अगले महीने
अगले महीने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. 4 शहरों से शुरू होने वाली ये यात्रा लखनऊ में खत्म होगी.पहली यात्रा 5 नवम्बर को सहारनपुर से,दूसरी यात्रा 6 नवम्बर को ललितपुर से,तीसरी यात्रा 8 नवम्बर को बलिया से और चौथी यात्रा 9 नवम्बर को सोनभद्र से लखनऊ पहुंचेगी.
छठ पूजा को ध्यान में रखकर पूर्वांचल में शुरू हो रही तीसरी यात्रा की तारीख छठ पूजा के बाद रखी गई है. चारों यात्रा तक़रीबन 50 दिनों तक यूपी के हर जिले से गुज़रेगी. इसमें रथ, बस,जीप,ट्रक सभी तरह के वाहन का इस्तेमाल होगा. योजना हर ब्लॉक से होकर यात्रा को गुजारने की है.
यात्रा में किया जाएगा केंद्र की योजनाओं का प्रचार
इस यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जायेगा. परिवर्तन यात्रा की ज़िम्मेदारी असम की जीत के सूत्रधार रहे महेंद्र सिंह को दी गयी है. यात्रा की शुरुआत शहर के सबसे बड़े मंदिर या श्रद्धा के केंद्र पर पूजा अर्चना के साथ होगी.
403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी यात्रा
यात्रा के दौरान प्रदेश नेतृत्व का एक नेता, ज़िले के सांसद और विधायक और केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा नेता हर रोज़ शामिल होगा, इस तरह चार केंद्रीय नेता हर रोज़ उत्तर प्रदेश में होंगे. और यात्रा सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी.
403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमने वाली इस यात्रा में जिले के सांसद और विधायक के साथ केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता भी शामिल होंगे.चुनावी रणनीति को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर मतदाता वर्ग से पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव से पहले संपर्क कर लें. इस दौरान युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे. बीजेपी का उत्तर प्रदेश में लक्ष्य 265 प्लस का है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds