सरस्वती की पूजा के लिए अड़े हिन्दू संगठनों की जिद ने सरकार की धड़कनें और बढ़ा दी
भोपाल,11 फरवरी,(इ खबरटुडे)।भोजशाला में बसंत पंचमी पर दिन भर देवी सरस्वती की पूजा के लिए अड़े हिन्दू संगठनों की जिद ने सरकार की धड़कनें और बढ़ा दी हैं। बुधवार को प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा एवं संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने धार में प्रशासन एवं हिन्दू नेताओं से कई दौर की चर्चाएं कीं लेकिन कोई फार्मूला नहीं निकल पाया।
पहले कलेक्टर-एसपी से बंद कमरे में चर्चा कर मामले का ब्यौरा हासिल किया
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहने पर प्रभारी मंत्री डॉ मिश्रा एवं संगठन महामंत्री मेनन सुबह ही धार पहुंच गए थे। देर शाम तक वे अपने अभियान में जुटे रहे लेकिन हिन्दूवादी नेता राजी नहीं हुए। उन्होंने पहले कलेक्टर-एसपी से बंद कमरे में चर्चा कर मामले का ब्यौरा हासिल किया।
मेनन खामोश, मंत्री बोले-निकलेगा हल
सरकार के प्रतिनिधि और प्रभारी मंत्री डॉ मिश्रा यही कहते रहे चर्चा से कुछ सकारात्मक संकेत निकलने की उम्मीद है। मेनन ने कहा कि हल निकाल लेंगे। संगठन मंत्री बरुआ ने इतना भर कहा कि अभी 24 घंटे का समय हमारे पास है ।
दूसरी मस्जिद में पढ़ लें नमाज
उधर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने फिर कहा कि शासन-प्रशासन को चाहिए कि वह मुसलमानों को समझाए। एक साल में 50 से अधिक शुक्रवार आते हैं जब वे भोजशाला में नमाज पढ़ते हैं लेकिन 3-4 साल में बसंत पंचमी एक बार ही शुक्रवार को पड़ती है।
इसलिए मुसलमानों को अपने हिन्दू भाइयों की भावनाओं का आदर करते हुए उस दिन नमाज पड़ौस की मस्जिद में पढ़ लेना चाहिए क्योंकि मस्जिदें तो कई हैं लेकिन हिन्दुओं के लिए भोजशाला तो एक ही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि बहुसंख्यक समाज अपने ही देश में पर्व-त्यौहार नहीं मना सकता है यह ज्यादती है।