December 24, 2024

समारोह के साथ होगी 24 घंटे विद्युत प्रदाय की घोषणा

रतलाम  1 अप्रैल,( इ खबर टुडे ) । रतलाम जिले के सी ग्रामों में घरेलू उपोक्ताओं को 24घंटे विद्युत प्रदाय करने की विधिवत घोषणा 7अप्रैल 2013 को रतलाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चैहान द्वारा अटल ज्योति अियान के तहत आयोजित समारोह के दौरान की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य अियन्ता  एस.आर.बमनके ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सी ग्रामों में घरेलू उपोक्ताओं को 24घंटे विद्युत प्रदाय का कार्य 31मार्च से प्रारं कर दिया गया हैं। विद्युत प्रदाय में अवरोध होने की स्थिति में उपोक्ता रतलाम वृŸा मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूराष क्रमांक 07412-270508 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds