सब्जी बेचने वालांे के लिये स्थान निर्धारित कर 6 इंच ऊंचे स्थान बनाये जायेगे-कलेक्टर
यातायात समिति की बैठक सम्पन्न
रतलाम 29 जुलाई(इ खबरटुडे)।यातायात समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि काशीनाथ का नोहरा क्षेत्र में सब्जी बेचने वालांे के लिये स्थान निर्धारित कर 6 इंच ऊंचे स्थान बनाये जायेगे। जिसमें वाहनों को प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जायेगा।
मौके पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाना चाहिए। सबके साथ प्रशासन द्वारा समान व्यवहार किया जाना चाहिए। देवीसिंग की गली में सुलभ काम्प्लेक्स बनाने संबंधित कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, एसडीएम शहर सुनिल झा, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी एवं अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अतिक्रमण हटाओं कार्यक्रम के लिये दो विशेष स्थायी दस्ते बनेगे जिसमें यातायात, पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम के प्रतिनिधि सम्मिलित किये जायेगे। वाहन उठाने वाली क्रेन वर्तमान में न्यूनतम दस मामले प्रतिदिन बना रही है। इस संबंध में विशेष प्रकार के ताले तैयार कर पार्किग निषेध वाले स्थानों पर वाहन पार्क करने वालों के वाहनों में लगा दिये जायेगे तथा चालानी कार्यवाही की जायेगी। आवारा पशुओं को यदि गौशाला वाले छोड़ते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
इस संबंध में गौशाला मालिकों की बैठक बुलाने हेतु निर्देशित किया गया। विधायक शहर के विशेष आग्रह पर कलेक्टर ने दो बत्ती एवं सैलाना बस स्टेण्ड स्थित सिगनल के मेनटेनेंस का ठेका दिये जाने हेतु निर्देशित किया। शासकीय स्थानों पर नई अवैध गुमटी लगाने वालों के नाम कलेक्टर ने तलब किये। थोक सब्जी मण्डी सैलाना बस स्टेण्ड से शिफ्ट कर महू रोड़ पर ले जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। ऑफिसर कॉलोनी से कालका माता तक के रोड़ को सुधार कर व्यवस्थित करने हेतु निर्णय लिया गया। रेल्वे माल गोदाम को बांगरोद अथवा धौंसवास के पास किये जाने के प्रस्ताव के साथ प्रीपेड बूथ के नवीनीकरण के लिये रेल्वे के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिये सभी आवश्यक उपाय एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।