सपाक्स पार्टी म.प्र.उद्योग नीति में आरक्षण के विरोध में,आंदोलन करेगी
उज्जैन,01 नवंबर(इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार)। मध्यप्रदेश के उघोग निती में आरक्षण को लेकर सपाक्स पार्टी ने विरोध किया है।पार्टी सुप्रीमों हीरालाल त्रिवेदी की उपस्थिति में यह विरोध किया गया है।पार्टी ने इसे विध्वंसकारी निर्णय निरूपित किया है। शुक्रवार को उज्जैन में सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक संपन्न हुई।
मध्यप्रदेश शासन की नई उद्योग नीति में जो एमएसएमई प्रोत्साहन योजना लाई गई है उस योजना में मप्र में पहली बार निजी क्षेत्र में जातिगत आरक्षण लागू करने का विरोध पार्टी की और से किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सपाक्स पार्टी मध्य प्रदेश सरकार के इस विध्वंस कारी निर्णय का विरोध करती है।
सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में उद्योगपति भयभीत हैं तथा अब मध्यप्रदेश में नए उद्योग नहीं लगाएंगे क्योंकि यदि जातिगत आरक्षण निजी क्षेत्र में भी लागू हुआ तब एट्रोसिटी एक्ट के भय से कामगारों से काम लेना मुश्किल हो जाएगा, जो उद्योग सरकारी सहायता प्राप्त कर रहे हैं यदि वे आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करेंगे तब उन्हें सरकारी सहायता भी नहीं मिलेगी।
इन सब बातों को देखते हुए सपाक्स पार्टी ने यह निर्णय लिया कि 5 नवंबर के भोपाल सम्मेलन में इसे प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर इसे वापस लेने की मांग की जाएगी। यदि सरकार ने शीघ्र ही यह निर्णय वापस नहीं लिया तब सपाक्स पार्टी पूरे प्रदेश में एक उग्र आंदोलन करेगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा, उज्जैन जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पाटीदार, सचिव यशवन्त भार्गव, मीडिया प्रभारी जे.आर. माहुरकर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष हरिसिंह पण्ड्या, छतरसिंह, हरिओम शर्मा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।