सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 3 घायल -
Movie prime

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 3 घायल

 
पिपरिया (होशंगाबाद) ,03 मार्च(इ खबरटुडे)। पर्यटक स्थल पचमढ़ी के महाशिवरात्रि मेले में जा रही एक कार मटकुली के पास पेड़ से टकरा गई। इससे छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक कार में नौ लोग पचमढ़ी के शिवरात्रि मेले में शामिल होने के लिए निकले थे। आज सुबह करीब नौ बजे मटकुली के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और गाड़ी में बैठे लोग खून से लथपथ हालत में गाड़ी के गेट खुलने पर बाहर की तरफ लटक गए।
चार मृतकों के नाम रमेश मामेदी पोतराजी, जगदीश नीलकंठ, पंचकुला पिता भावराव, ज्योति पति नीलकिशन राव पता चले हैं।एक महिला और एक बच्ची की शिनाख्त अभी नहीं हुई है।घायलों में प्रतिभा, सुरेश, उषा जगदीश, वंदना, अनिल शामिल हैं।
सड़क हादसा पचमढ़ी का घाट सेक्शन शुरू होने के पहले हुआ। हादसे में तीन पुरुष और दो महिलाओं के अलावा एक बच्ची भी है। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज पिपरिया के अस्पताल में चल रहा है।