December 25, 2024

सकारात्मक सोच से जीवन होता खुशहाल

2402kaw1

रतलाम,24 फरवरी(इ खबरटुडे)। कवच ग्रुप द्वारा रविवार 24 फरवरी को सकारात्मक सोच पर सेमिनार का आयोजन किया गया। माही फिटनेस सेन्टर पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के अलावा कर्मचारियों एवं अन्य वर्ग के प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि स्वागत से हुआ। कु.पायल वैष्णव ने अपने मधुर कण्ठ से स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

प्रथम सत्र में अतिथी वक्ता  राजेश घोटीकर ने प्रभावशाली ढंग से सकारात्मक सोच को अपनाने के तरीके आडियो विडीयो के माध्यम से बताए।  कमल खण्डेलवाल ने भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। श्री खण्डेलवाल ने मन:स्थिति के अन्तद्वंद्व को एक विशीष्ट प्रयोग के द्वारा समझाया।
द्वितीय सत्र में कवच ग्रुप के ट्रेनर नरेन्द्र शर्मा ने प्रतिभागियों को बताया कि विचारों से ही जीवन बनता है। जो जैसा सोचता है,वैसा बन जाता है। विचार चार प्रकार के होते है। सकारात्मक,नकारात्मक,आवश्यक और अनावश्यक। इन चारों प्रकार के विचारों में ज्यादातर विचार नकारात्मक होते है। दूसरे नम्बर पर अनावश्यक विचार एवं सबसे कम विचार सकारात्मक आते है। लगातार अभ्यास से सकारात्मक विचारों को बढाया जा सकता है। सकारात्मक विचार बहुत ही शक्तिशाली होते है। यह अब वैज्ञानिक तौर पर साबित हो चुका है कि हर विचार की एक आवृत्ति होती है। सकारात्मक विचार जीवन को खुशहाल बना देते है।
श्रीमती कमलादेवी स्मृति न्यास द्वराा संचालित कवच ग्रुप के इस अभिनव आयोजन में सकारात्मक सोच पर आधारित विश्व के सर्वश्रेष्ठ 15 सूत्र वाक्य बताए गए और नन्हे  बच्चों द्वारा अभिनीत एक रोचक एवं प्रेरक फिल्म भी दिखाई गई जिसे सभी प्रतिभागियों ने बेहद पसंद किया।
कार्यक्रम का संचालन अलक्षेन्द्र व्यास ने किया। आभार माही फिटनेस सेन्टर के यशवन्त जैन ने माना। कार्यक्रम आयोजन में राहूल राठौड,हर्षवध्र्दन पंवार,भारत मालवीय,चन्द्रशेखर  गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds