संभाग के सभी जिले 30 अप्रैल तक नये बने वोटर आईडी का वितरण अनिवार्य रूप से करें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
रतलाम,17 अप्रैल (इ खबर टुडे)। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ता राव ने संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि वे नये वोटर आईडी बनाने की अन्तिम तिथि 19 अप्रैल के बाद यह सुनिश्चित करें कि पात्र आवेदकों को 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से इपिक कार्ड (वोटर आईडी कार्ड) वितरित कर दिया जाये।इपिक कार्ड वितरण करने के बाद ही मतदाता सूचियां उम्मीदवारों को देने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उज्जैन में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य की समीक्षा की।
बैठक में संयुक्त निदेशक आयकर प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता के दौरान बड़ी मात्रा में नगदी पकड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर आयकर विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल में इस कार्य के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका टोलफ्री नम्बर 18002330039 है।
श्री मिश्रा ने बताया कि आयकर विभाग पकड़ी जा रही नगदी की जांच के साथ-साथ सम्बन्धित व्यक्तियों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर आयकर की वसूली भी कर रहा है।