संबल योजना में हितग्राहियों के लिये जाति, धर्म और वर्ग का कोई बंधन नहीं : मुख्यमंत्री श्री चौहान
गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा संस्थानों की फीस भरने जुलाई से चलाया जायेगा अभियान
रतलाम,04 जून(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि गरीब परिवारों के बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। मुख्यंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत सभी गरीब परिवारों के बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा स्तर तक की शिक्षण संस्थानों की फीस राज्य सरकार द्वारा भुगतान की जायेगी।उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह से इस योजना में गरीब परिवार के बच्चों की फीस भरने के लिये अभियान चलाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना समाज में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को समाप्त करने के लिये चलाई जा रही है। इस योजना में हितग्राहियों के लिये जाति, धर्म और वर्ग का कोई बंधन नहीं है। हर गरीब और मेहनतकश व्यक्ति इस योजना का लाभ पाने के लिये हकदार है। मुख्यमंत्री ने लोगों से योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि असंगठित श्रमिकों को दिए जा रहे स्मार्ट कार्ड में हितग्राही की पूरी जानकारी समाहित है। यह कार्ड हितग्राही को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जून को सभी जनपद मुख्यालयों पर पंजीकृत श्रमिकों को संबल योजना के हित-लाभ वितरित करने के लिये विशेष समारोह आयोजित किये जाएंगे।