December 26, 2024

संपूर्ण प्रदेश में कल होगी विशेष सिंचाई बैठकें

logo NEW
जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा प्राप्त करेंगे जानकारी
 
भोपाल,12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “पर ड्राप मोर क्रॉप” के आव्हान पर अमल के लिए मध्यप्रदेश भी तैयार है। संपूर्ण प्रदेश में गुरूवार, 13 अक्टूबर को सिंचाई नहरों के रख-रखाव और सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि के लिए विशेष बैठकें की जा रही हैं। जल संसाधन, जनंसपर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गत चार अक्टूबर को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के काम की समीक्षा करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए थे।

गुरूवार को हो रही इन बैठकों में जल उपभोक्ता संथाओं के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। जल उपभोक्ता संथाओं की ओर से कठिनाइयों की जानकारी भी दी जा सकेगी। इनका निराकरण संबंधित अभियंता करेंगे।इन बैठकों के सम्पन्न होने के बाद 14 एवं 15 अक्टूबर को अभियंता अपने कार्य क्षेत्र का सघन भ्रमण करेंगे। इन कार्यों का प्रतिवदेन प्रमुख अभियंता जल संसाधन को प्रस्तुत करना होगा। अक्टूबर माह के अंत तक किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के निराकरण का काम भी किया जाएगा। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा अभियंताओं के कार्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि अभियंता क्षेत्र में निरीक्षण करने के बाद नहरों के आखिरी छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नहरों के उचित रख-रखाव और अन्य सिंचाई साधनों को दुरूस्त रखने के लिए क्षेत्र के किसानों से सतत संवाद भी रखा जाए।
त्रि-स्तरीय बैठकों और भ्रमण में किसानों से रूबरू होंगे अभियंता
निधारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को वृहद परियोजनाओं की बैठक में मुख्य अभियंता, मध्यम परियोजना की बैठकों में अधीक्षण यंत्री और जिला स्तर पर होने वाली लघु सिंचाई योजनाओं की बैठकों में जिला स्तर पर संबंधित कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहेंगे। अभियंता क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों से रू-ब-रू होंगे। मध्यप्रदेश में सिंचाई रकबे को निरंतर बढ़ाने के लिए बहुआयामी प्रयास जारी रहे। इसके लिए रणनीति तैयार कर काम किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds