‘‘संकल्प से सिद्धि अभियान’’ जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
स्वच्छता रहे सर्वोपरि – कलेक्टर
जनप्रतिनिधिगण, स्वैच्छिक संगठन, धर्म-प्रवर्तक भी हुए सम्मिलित
रतलाम,07सितम्बर(इ खबर टुडे)।स्वच्छ परिवेश , स्वच्छ वातावरण हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये महफुज रखे और उन्हें विरासत में सौपें, इसके लिये जरूरी हैं कि हम अपने दिनचर्या में भी स्वच्छता को सर्वोपरि रखे।
उक्त उद्गार आज लायंस हाॅल में भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने व स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘संकल्प से सिद्धि अभियान’’ के जिला स्तरीय सम्मेलन के समापन सत्र में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने व्यक्त किये। समारोह में जनप्रतिनिधिगण, स्वैच्छिक संगठन और विभिन्न धर्मो के धर्म-प्रवर्तकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दरिद्रनारायण की पुजा ही नारायण सेवा है।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला स्तरीय सम्मेलन के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता की महत्ता को प्रतिपादित किया। उन्होने बताया कि आने वाली पीढ़ियों के सुंदर और स्वस्थ भविष्य के लिये स्वच्छ परिवेश और स्वच्छ वातावरण को बनाया रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होने स्वच्छता अभियान में स्वप्रेरणा से प्रत्येक स्त्री-पुरूष, बच्चे और प्रत्येक वर्ग को अपनी सहभागिता सुनिष्चित करने का आव्हान किया है।
उन्होने वियतनाम जैसे छोटे से देष की स्वच्छता का उदाहरण देते हुए बताया कि यहां की महिलाऐं अपने घरों के बाहर की नालियों की सफाई स्वयं करती है। कलेक्टर ने जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि आमजन अपने सुझाव मध्यप्रदेश शासन की वेबसाईट पर भी दे सकते है। जिला स्तरीय सम्मेलन केा उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अमितसिंह ने गरीबी उन्मूलन में स्वामी विवेकानंद के आतुल्यीन योगदान को रेखाकिंत किया। उन्होने भ्रष्टचार निवारण और आंतकवाद पर भी बेबाकी से अपने विचार रखे।
जिला स्तरीय सम्मेलन को सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर, प्रो.डाॅ.अजहर हाशमी, धर्मगुरू दीपक विलियम, दिनेश व्यास, मोहन गिरी, ज्ञानी मानसिंह और संकल्प से सिद्धि अभियान की नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय जिला जन अभियान परिषद के अशोक पाटीदार ने दिया। संकल्प से सिद्धि अभियान की रूपरेखा और जिला स्तरीय कार्यक्रम के उद्देष्यों पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने प्रकाष डाला।
संकल्प से सिद्धि अभियान तथा नदी अभियान, भारत का कल्याण संबंधी संकल्प सामाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र वाफगावकर द्वारा सभी उपस्थितजनों को दिलाया गया। सम्मेलन में पर्यावरणविद् डाॅ. खुशालसिंह पुरोहित, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, जन अभियान परिषद के समस्त विकासखण्ड समन्वयक, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारीगण, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र एवं मेंटर भी उपस्थित थे।