December 25, 2024

श्रावण माह : आज से 20 घंटे बाबा महाकाल के दर्शन

mahakal
उज्जैन 20,जुलाई(इ खबरटुडे)।विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में बुधवार से श्रावण मास की हो गई। भगवान महाकाल भक्तों के लिए जल्दी जागे। रात 3 बजे मंदिर के पट खुले, जिसके बाद भस्म आरती हुई। रात 11 बजे शयन आरती तक भक्तों को 20 घंटे अवंतिकानाथ के दर्शन होंगे।

24 जुलाई से प्रत्येक रविवार को महाकाल प्रवचन हॉल में आयोजित श्रावण उत्सव में गीत, संगीत तथा नृत्य की रस वर्षा होगी। 25 जुलाई को राजाधिराज चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। मंदिर प्रशासन ने आम दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि आम दिनों में तड़के 4 बजे मंदिर के पट खुलते हैं।
गर्भगृह में प्रवेश बंद, भस्मारती में चलायमान दर्शन
श्रावण-भादौ मास में शनिवार, रविवार तथा सोमवार सप्ताह के तीन दिन वीआईपी तथा आम दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद रहेगा। शेष दिन भीड़ की स्थिति को देखते हुए प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उक्त तीन दिन भस्मारती के दौरान चलायमान दर्शन व्यवस्था रहेगी। इन दिनों में कावड़ यात्रियों को भी जलाभिषेक की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महाकाल सवारी कब-कब
  • 25 जुलाई पहली सवारी
  • 01 अगस्त दूसरी सवारी
  • 08 अगस्त तीसरी सवारी
  • 15 अगस्त चौथी सवारी
  • 22 अगस्त पांचवी सवारी
  • 29 अगस्त शाही सवारी
श्रावण उत्सव की पांच शाम
  • 24 अगस्त प्रथम सांझ
  • 31 जुलाई द्वितीस सांझ
  • 14 अगस्त तृतीय सांझ
  • 21 अगस्त चतुर्थ सांझ
28 अगस्त समापन संध्या
चिंतामन व महाकाल को कार्ड अर्पित
मंगलवार को गुरु पूर्णिमा के दिन महाकाल मंदिर प्रशासक आरपी तिवारी तथा सहायक प्रशासक प्रीति चौहान ने चिंतामन गणेश, माता हरिसिद्ध तथा भगवान महाकाल को श्रावण महोत्सव का कार्ड अर्पित कर सफलता के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही कार्ड वितरण का सिलसिला शुरू हो गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds