श्रम विभाग की सेवाएं मोबाइल एप पर उपलब्ध
आठ प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं नागरिक
रतलाम 5 फरवरी(इ खबरटुडे)।श्रम विभाग की सेवाएं ंअब नागरिकों को मोबाइल एप के माध्यम से उपलब्ध है। यह सेवा गणतंत्र दिवस से प्रारंभ की जा चुकी है। शासन द्वारा श्रम विभाग की सेवाओं को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा प्रारंभ की गई है।
उक्त जानकारी देते हुए श्रम पदाधिकारी ) के माध्यम से नागरिकों को यह सुविधा दी गई है। गूगल प्ले स्टोर से आसानी से यह एप डाउनलोड किया जा सकता है।वर्तमान में एम-श्रम सेवा के माध्यम से जो सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध है उनमें, 1. दुकान स्थापनाओं के पंजीयन एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदनों की स्थिति जानने एवं पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा,2-कारखानों के पंजीयन संबंधी आवेदनों की स्थिति जानने एवं अनुज्ञप्ति डाउनलोड करने की सुविधा,3.ठेका श्रम अधिनियम के अंतर्गत प्रमुख नियोजक के पंजीयन एवं ठेकेदारों की अनुज्ञप्ति की स्थिति जानने की सुविधा,4.भवन एवं अन्य सनिर्माण संस्थानों के पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा,5.ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी,6.महत्वपूर्ण विभागीय आदेश,परिपत्र,प्रपत्र,सूचनाएं एवं घटनाओं की जानकारी,7. प्रचलित न्यूनतम वेतन की जानकारी,8-विभागीय लोक सेवाओं की जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।