श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रतलाम आकर बस से अपने गृह जिले के लिए रवाना हुए मजदूर
रतलाम,08 मई (इ खबरटुडे)। गुजरात में लॉक डाउन में फसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार 8 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रतलाम आए.
मजदूर एंट्री पॉइंट पर उतरकर बसों से अपने गृह जिलों खरगोन, खंडवा, बड़वानी ,धार, झाबुआ इत्यादि की ओर रवाना हुए. इस दौरान रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा खड़े रहकर सतत व्यवस्थाएं करवाई जा रही थी .जब बड़वानी जिले के एक मजदूर अमर सिंह के परिवार के साथ उनके बच्चे वजे सिंह को कलेक्टर ने बगैर मास्क के देखा तो मास्क मंगा कर अपने हाथों से बालक वजे सिंह को मास्क पहनाया.
कलेक्टर द्वारा इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर पर सतत भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई आदिवासी मजदूर परिवारों के मेडिकल चेकअप उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था के लिए मौजूद अमले को सतत दिशा निर्देशित करती रही.