शेयर बाजार में लगा लोअर सर्किट, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट, 3513 अंक लुढ़का, निफ्टी 1,010 अंक टूटा
नई दिल्ली,23 मार्च(इ खबरटुडे)। दुनियाभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक इससे 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ग्लोबल मार्केट में भी कोहराम मच गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 2307 अंकों भी भारी गिरावट के साथ 27608 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है।
शेयर बाजार भी ‘लॉक’ और डाउन हो रहा है। आज 10 फीसद से ज्यादा गिरावट होने के बाद शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा और कारोबार 45 मिनट तक ‘ लॉक’ यानी बंद रहा। वहीं अगर यह गिरावट 15 फीसद हो जाती है तो एक और लोअर सर्किट लगेगा।