November 22, 2024

शेयर बाजार में आज फिर तेजी, सेंसेक्स 30 हजार के पार, निफ्टी में भी जोरदार उछाल

मुंबई,26 मार्च (इ खबरटुडे)। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है। कोरोना से वैश्विक लड़ाई और अमेरिका की तरह कई देशों में अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए पैकेज की घोषणा की उम्मीद में शेयर बाजार में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। गुरुवार को बॉब्सेट मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआत से ही तेजी बनाए हुए है। दोपहर करीब 12:10 पर करीब 1500 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 30 हजार के स्तर को फिर पार कर गया। निफ्टी भी 383 अंकों की तेजी के साथ 8700.90 पर है।

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 47 पर्सेंट की तेजी है तो एक्सिस बैंक 20 पर्सेंट, आईसीआईआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी है।

सेंसेक्स सुबह 246.24 अंकों की तेजी के साथ 28,782.02 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 120 अंकों के उछाल के साथ 8,451 पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआत के 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी आई गई। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 29,137 पर चला गया तो 155 अंकों की तेजी के 8473 पर था। 11: 45 पर सेंसेक्स 1145.48 अंकों के उछाल के साथ 29,681.26 पर पहुंच गया तो निफ्टी 323 अंकों की तेजी के साथ 8641 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, सनफार्मा, एलटी, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल के शेयरों में अच्छी तेजी दिखी। कोटक बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और मारुति के शेयर ही लाल निशान में थे।

निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स हैं तो आईओसी, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और ग्रासिम के शेयर टॉप लूजर्स हैं।

ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की नजर देशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन के असर पर है। वहीं सभी की निगाह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए की जाने वाली राहत पैकेज की घोषणा पर टिकी है। उनके मुताबिक अमेरिकी शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ-साथ शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल जैसे एशियाई शेयर बाजारों के मिश्रित संकेतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला है।

बुधवार को लाल निशान में खुले शेयर बाजार ने दोपहर में ऊंची छलांग लगाई। सेंसेक्स 1861 अंकों के उछाल के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 496 अंकों की तेजी के साथ 8,297.80 पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में तेजी का घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा था। अमेरिका में सरकार और संदद के ऊपरी सदन सीनेट के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 2,000 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज को लेकर समझौते की घोषणा से वैश्विक बाजारों में तेजी आई।

You may have missed