December 25, 2024

शिवराज ने बनाया बीमारू म प्र को अग्रणी राज्य

lkadvani1

लाल कृष्ण आडवाणी की सभा,केवल सात मिनिट बोले आडवाणी

रतलाम,19 नवंबर ( इ खबर टुडे)। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आज यहां कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में नाम कमाया है और इसीलिए भाजपा ने उन्हे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। शिवराज सिंह ने भी मध्यप्रदेश को बीमारु राज्य से निकालकर देश के अग्रणी राज्योंमें शामिल कर दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी।
श्री आडवाणी आज शाम स्थानीय कालिका माता मैदान में भाजपा प्रत्याशी चैतन्य काश्यप के पक्ष में आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री आडवाणी ने मैदान में मौजूद लोगों से विलम्ब से आने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि कुछ कारणों से उनकी यात्रा रद्द होने वाली थी,लेकिन वे रतलाम आना चाहते थे। सभा में बेहद कम संख्या को देखते हुए श्री आडवाणी ने मात्र सात मिनट में अपना भाषण समाप्त कर दिया। उन्होने कहा कि देश में अब तक जितनी भी केन्द्र की सरकारें सत्ता में आई है,उनमें अटल जी के नेतृत्व की सरकार ने सबसे उत्कृष्ट काम किया है। श्री आडवाणी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अन्य कई सारी उपलब्धियों के साथ साथ भारत को अणुशक्ति सम्पन्न राष्ट्र बनाया। परमाणु विस्फोट के बाद लगाए गए अन्तर्राष्ट्रिय प्रतिबन्धों के बावजूद एनडीए सरकार ने महंगाई नहीं बढने दी। उन्होने कहा कि अब केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
श्री आडवाणी ने रतलाम के भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे श्री काश्यप से लम्बे समय से परिचित है। श्री काश्यप दृढनिश्चयी व्यक्ति है और वे रतलामके लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर दिखाएंगे। उन्होने उपस्थित जनसमुदाय से भाजपा को जिताने की अपील की।
श्री आडवाणी ठीक चार बजकर बीस मिनट पर मंच पर आए। उनके मंच पर आते ही चैतन्य काश्यप ने उनके उद्बोधन की घोषणा की। श्री आडवाणी ने मात्र सात मिनट का भाषण दिया।lkadvani2

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds