January 23, 2025

शिवनगर कंटेन्मेंट एरिया में आयुष विभाग के दल ने प्रत्येक व्यक्ति का किया स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग

rtm

रतलाम,01 मई (इ खबरटुडे)।शुक्रवार को शहर के 2 और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके साथ ही रतलाम जिले में अब तक के कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 16 हो गई है। एक रोगी बाई जी का वास निवासी है जो पूर्व से ही कंटेन्मेंट एरिया है।एक अन्य रोगी शिवनगर निवासी 25 वर्षीय युवक है।

उपरोक्त जानकारी अनिल मेहता प्रभारी शा.आयुष औषधालय हतनारा ने देते हुए बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया। शिवनगर स्थित 25 वर्षीय युवक के घर के आस पास का इलाका सील कर कंटेन्मेंट एरिया बना दिया गया।

कंटेन्मेंट एरिया के लगभग 550 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण आयुष चिकित्सकों और पैरामेडिकल दल द्वारा किया गया जिसमें डॉ.बलराज चौहान,डॉ आशीष राठौर,डॉ इंतेखाब मंसूरी,कैलाश कुमार यादव,हिम्मत लाल अकोदिया,अशोक शर्मा ने इलाके के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया।

You may have missed