January 12, 2025

शिकायतों के मद्देनजर कठोर कार्यवाही करते हुए प्रभारी कल्ोक्टर द्रारा तीन सचिव बर्खास्त

logo NEW
रतलाम,06जून(इ खबरटुडे)।। प्रभारी कल्ोक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंदर सिंह ने कार्यो में लापरवाही बरतने एवं शासन की संचालित योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने में असफल रहने एवं विभिन्न शिकायतों के मद्देनजर कठोर कार्यवाही करते हुए बाजना जनपद पंचायत के तीन सचिवों को पद से बर्खास्त कर दिया है।

प्रभारी कल्ोक्टर ने तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत भूरीघाटी के बापूसिंह मईड़ा, तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत मनासा के राजेन्द्र झोड़ियां एवं तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत देवली के जालमसिंह डामर को पूर्व में संस्थित विभागीय जांच में आरोपों में दोषी पाते हुए बर्खास्तगी सम्बंधि कार्यवाही की है।
 उल्ल्ोखनीय है कि इन तीनों ही तत्कालीन सचिवों को पूर्व में निलंबित कर दिया गया था। सभी को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया। उनके द्वारा लिखित अभिकथनों पर विधिवत विचार किए जाने के पश्चात मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 6 के अधीन कल्ोक्टर को प्राप्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए दिर्घ शास्ति अधिरोपित करते हुए सेवा से पदच्युत कर दिया गया है।

You may have missed