mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

शासकीय भूमि पर पट्टे देने के मामले में खाराखेडी सरपंच के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

रतलाम,19 दिसंबर (इ खबरटुडे)। शहर से सटे ग्राम खाराखेडी में शासकीय भूमि पर अवैध रुप से पट्टे जारी करने के मामले में ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। शासकीय भूमि पर बनाए गए भवनों को दो दिन पूर्व प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तोड दिया था।
पुलिस के अधिकारिक सूूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खाराखेडी के निवासियों ने तहसीलदार गोपाल सोनी को इस आशय की शिकायत की थी कि सरपंच मोहनलाल मालीवाड ने ग्राम के बाहर रहने वाले कुल सत्ताईस व्यक्तियों से राशि लेकर उन्हे अवैध रुप से प्लाट देकर पट्टे भी बना दिए है। इन सत्ताईस लोगों में से चार लोग उक्त शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रहने भी लगे। शेष प्लाटों पर लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन शिकायतों की जांच तहसीलदार द्वारा हलका पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा करवाई गई। जांच में शिकायत को सही पाया गया। जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि सरपंच मोहनलाल मालीवाड उर्फ नागराज ने बिना अधिकार के शासकीय भूमि पर अवैध रुप से पट्टे जारी कर दिए है और करीब दस व्यक्तियों से तीन लाख रु. से अधिक राशि वसूले जाने के तथ्य भी जांच प्रतिवेदन में सामने आए। जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को उक्त मामले की रिपोर्ट पुलिस में करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक अमित जाटर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना स्टेशन रोड पर खाराखेडी सरपंच मोहनलाल मालीवाड के विरुध्द धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button