शहर की कई सड़कों पर पशु सम्मेलन
चुनौती कलेक्टर को या कमिश्नर को,यह स्पष्ट नहीं
रतलाम,५ अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर निगमायुक्त को कई बार फटकार लगा चुके है,लेकिन शहर के पशु अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति पूर्णत: जागरुक है। वे बेखौफ बेहिचक शहर की विभिन्न सड़कों पर सम्मेलन करते नजर आ रहे है। हांलाकि ये स्पष्ट नहीं हो सका कि उनकी मांगे क्या है?
उल्लेखनीय है कि विभिन्न सड़कों पर पशुओं के निरन्तर होने वाले एकत्रीकरण से नाराज कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर निगमायुक्त सोमनाथ झारिया को कई बार फटकार लगा चुके है। कलेक्टर तो यहां तक निर्देश दे चुके है कि पशु मालिकों के विरुध्द भी कडी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर की डाट फटकार का असर चौबीस घण्टे से ज्यादा नहीं रह पाता।
दूसरी ओर शहर के पशु,लगता है कि अपने अधिकारों के प्रति पूर्णत: जागरुक है। शहर की कोई व्यस्ततम सड़क ऐसी नहीं है,जहां पशुओं की मौजूदगी ना हो। पशु चाहे सड़क पर चलने का मानवों की तरह कोई कर अदा नहीं करते,लेकिन सड़कों पर रहने का अपना पूरा अधिकार जताते हैं। बुधवार को पावर हाउस रोड और स्टेशनरोड जैसी व्यस्त सड़कों पर पशुओं ने सम्मेलन आयोजित कर लिए। शहर के दूसरे हिस्सों में भी इसी प्रकार के सम्मेलन होने की खबरें मिल रही है। विश्लेषक इस बात का आकलन कर रहे है कि पशुओं की यह चुनौती कलेक्टर बी चन्द्रशेखर के लिए है या आयुक्त सोमनाथ झारिया के लिए। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन पशुओं की मांगे क्या है?