वैलेंटाइनडे के विरोध में रॉयल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। आज जिले के सालाखेड़ी स्थित रॉयल कॉलेज कैम्पस में वैलेंटाइनडे के विरोध में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेरमैन प्रमोद गुगालिया ने शिविर में अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग को पश्चिम सभ्यता को अपना आदर्श नही बनाना चाहिये तथा भारतीय संस्कृति का महत्व बताते हुए उसे अपनाने की बात कहीरक्तदान का अर्थ जरूरतमंद को जीवन के दान से है
कार्यक्रम में रक्तदान का महत्व बताते हुए रॉयल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ उबेद अफ़ज़ल ने कहा कि रक्तदान का अर्थ सिर्फ खुद के दान से नही होता बल्कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है, साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियाँ भी दान में देते हो. इससे आपको ऐसी ख़ुशी मिलती है जिसे बयाँ नही किया जा सकता. इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो. सोचों कि अगर हमारे सामने कोई व्यक्ति अपनी मौत से लड़ रहा होता है और आप उसके जीवन को बचाने में उसकी सहायता करते हो तो सोचो की आपको कैसा अनुभव होगा. आपको जीवन का असली महत्व समझ में आता है.
शिविर द्वारा 87 यूनिट रक्त सरकारी ब्लड बैंकों में जमा करवाया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सक डॉ के.सी पाठक व गोविन्द काकानी ,सुरेन्द्र चन्द अग्रवाल ,ड्रग इस्पेक्टर श्रीमती सारिका अग्रवाल आदि उपस्थित थे। शिविर में कॉलेज के प्रोफ़ेसर अमित शर्मा प्रफुल उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ और विद्याथी के साथ शिविर में आए जागरूक समाजसेवी को ने भी रक्तदान किया। डायरेक्टर डॉ उबेद अफ़ज़ल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यह शिविर मानव सेवा समिति रतलाम के मार्ग दर्शन किया जा रहा है।रक्तदान शिविर द्वारा 87 यूनिट रक्त सरकारी ब्लड बैंकों में जमा करवाया गया