November 15, 2024

विश्व वेटलैंड दिवस पर एप्को करेगा विभिन्न कार्यक्रम

रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)। विश्व भर में प्रति वर्ष 2 फरवरी को विश्‍व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व वेटलैंड दिवस – 2018 का विषय ”Wetlands for Sustainable Urban Future” है । राष्ट्रीय हरित कोर योजना अंतर्गत विभिन्न पर्यावरणीय दिवसों पर इको क्लब विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय तथा जिला स्तर पर निरंतर पर्यावरणीय गतिविधियाँ आयोजित की जाती है ।पर्यावरण मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार विश्व वेटलैंड दिवस पर वृहद स्तर पर विषय सम्बंधित जागरूकता एवं गतिविधियो का आयोजन प्रदेश के समस्त जिलो के इको क्लब विद्यालयों द्वारा किया जा रहा है।

एप्को द्वारा दिनांक 02.02.2018 को एप्को सभागार में प्रात: (09 से 2 बजे तक) विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा है । कार्यक्रम में भोपाल जिले के इको क्‍लब विद्यालय के विद्यार्थियों एवं इको क्लब प्रभारी शिक्षकों की सहभागिता की जानी है । कार्यक्रम में विषय विषेशज्ञ के.जी.व्यास द्वारा वेटलैंड संरक्षण के महत्त्व पर व्याख्यान दिया जावेगा एवं समस्त विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता विषय – “नमभूमि हमारा भविष्य” पर की जा रही है I चित्रकला विजेताओं को पुरुस्कार स्वरुप 05 प्रविष्ठियों को प्रतीक चिन्ह एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जावेगा I इसके अतिरिक्त वेटलैंड विषय पर चलचित्र प्रदर्शन, ओपन हाउस क्विज एवं शाहपुर झील के किनारे रैली का आयोजन किया गया है I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.नरहरी, कार्यपालन संचालक, एप्को रहेगे I कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की राष्ट्रीय हरित कोर योजना अंतर्गत किया जा रहा।

You may have missed

This will close in 0 seconds