September 30, 2024

विधवा पुनर्विवाह पर मिलेगी दो लाख की राशि – प्रभारी मंत्री दीपक जोशी

रतलाम,12अक्टूबर(ई खबर टुडे)  भारतीय संस्कृति में नारी पूजनीय है, भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन है जिन्होने भारत चीन के तनावपूर्ण हालात मे भारत का गौरव बढाया। म.प्र. सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना का स्वागत अमेरिका जैसे देश ने किया है, भारत के 19 राज्यो ने इस योजना को अंगीकार किया है। यह बात रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने विधायक सभागृह पर आयोजित लाडली शिक्षा पर्व कार्यक्रम के दौरान कही ।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने महिलाओ के लिए शिक्षा विभाग मे नौकरी में पचास प्रतिशत तथा वन विभाग छोडकर अन्य विभागो मे तैंतीस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर दी है ।

 

पांच बच्चीयों  का जीवन सवारेंगे विधायक श्री काश्यप
चैतन्य काश्यप  नेे लाडली शिक्षा पर्व कार्यक्रम मे पांच बच्चीयों की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया । पांचो बच्चियो के नाम जिला प्रशासन अपने स्तर से तय कर प्रस्तुत करेंगे। उन्होने कहा कि वे रतलाम विधान सभा क्षैत्र की पाॅच लाडलीयों, आत्मनिर्भर एवं सर्वागीण विकास के लिये चेतन्य काश्यप फाउंडेेेशन सहयोग करेगा।

 

 

कलेक्टर नें बेटियों के माता पिता को भाग्यषाली बताया

कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल नें बच्चियों के जन्म को सौभाग्यषाली बताया उन्होंने कहा कि लाडकी लक्ष्मीं योजना के क्रियान्वयन के साथ साथ भ्रण हत्या रोकने, बेटा बेटी को समान अधिकार देने तथा शादी की उम्र कम से कम 18 वर्ष कियें जाने की दिशा मे कार्य किया जायेगा। उन्होने नारी शाक्ति की प्रषंसा करते हुयें शहर तहसीलदार रष्मी श्रीवास्तव का उदाहरण दिया।

 

समय के साथ सोच बदली है – डाॅ. सुनिता यार्दे 
महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे ने कहा  कि देेेश बालिकाओ। के लिये पहला स्कूल 1848 मे खुला था इसके बाद लगातार प्रयासों से 150 साल मे नारी के प्रति सोच मे बदलाव आया है। मध्यप्रदेष सरकार ने बटी बचाओं बेटी पढाओं, गाॅव की बेटी योजना मेधावी छात्रा पुरूस्कार, बेटी के लिये साईकिल देने जैसे अनेक योजनाएॅ चलाई है। लाडली षिक्षा पर्व का आयोजन कर सरकार ने आज ही दिवाली की शुरूआत कर दी है।

 

कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुषमा भदोरिया ने बताया कि योजना 01 अप्रैल 2007 को शुरू की गई थी। इस प्रकार योजना के दस साल पूरे होने पर यह पर्व मनाया जा रहा है। योजना में एक लाख अठारह हजार रूपयें की राषि दी जायेगी। अब तक 54124 को योजना में पंजीक्रत किया गया है। आज के कार्यक्रम मे 1698 बालिकाओं को बुलाया गया है। जिन्हें छटी में प्रवेष के चलते दो हजार रूपयें की राषि उनके खातें मे दी जा रही है।
कार्यक्रम मे प्रदेेश मुख्य्य्मंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया।  कार्यक्रम के दौरान डीपीएचएनओं श्रीमति लक्ष्मी जनबन्धु के मार्ग दर्षन में जिले की किशोरी बालिकाओं का रक्त परिक्षण एवं हिमोग्लोबिन की जाॅच की गई तथा एनिमिक बालिकाओं को आयरन फालिक एसिड की गोलियाॅ दी गई। कार्यक्रम में विधायक श्रीमति संगीता चारेल,  मथुरालाल डामोर,  राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेष मईडा, महापौर, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल,एसपी अमित सिंह, सीईओं जिला पंचायत सोमेष मिश्रा, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर ननावरें ,आयुष अधिकारी रष्मी मोर्य, स्थानीय पार्षद आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक महिला बाल विकास अंकिता पण्डया ने किया तथा आभार रविन्द्र कुमार मिश्रा ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds