विद्युत मण्डल के स्क्रैपयार्ड में शार्टसर्किट से आगजनी,बडा हादसा टला,कोई जनहानि नहीं
रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। विद्युत मण्डल परिसर में स्थित स्क्रैप यार्ड में दोपहर को अचानक आग लग गई। करीब दो घण्टे में इस आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। एमपीईबी के भंगार हो चुके कुछ ट्रांसफार्मर आदि इस आगजनी में जल गए। आग शार्टसर्किट से लगी थी।
विद्युत मण्डल के सैक्शन आफिसर अनिल कुमावत ने बताया कि विद्युत मण्डल परिसर के बिलकुल पिछले हिस्से में स्थित स्क्रैप यार्ड में स्ट्रीट लाईट की मरम्मत का काम चल रहा था। दोपहर करीब बारह बजे अचानक शार्टसर्किट हो गया और इसकी वजह से परिसर में फैली सूखी घांस ने आग पकड ली। स्क्रैप यार्ड होने की वजह से वहीं पास में भंगार हो चुके ट्रांसफार्मर इत्यादि रखे हुए थे। आग की लपटों ने इन्हे भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की उंची उंची लपटें निकलने लगी। विद्युत मण्डल कर्मचारियों ने कार्यालय में मौजूद अग्रिरोधी उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही नगर निगम का अग्रिरोधी दस्ता भी मौके पर पंहुच गया। दो तीन टेंकर पानी के उपयोग से करीब दो घण्टे के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस स्थान पर आग लगी थी,वहीं पास में आईल के ड्रम और केबल इत्यादि रखे हुए थे। आग पर जल्दी काबू कर लिया गया,वरना बडा हादसा हो सकता था। इस आगजनी में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। आगजनी चूंकि स्क्रैप यार्ड में हुई,लेकिन विद्युत मण्डल को भी बडा नुकसान नहीं हुआ।