वित्तमंत्री के पद से प्रणब मुखर्जी आज देंगे इस्तीफा
नई दिल्ली२६ जून (इ खबर टुडे ): प्रणब मुखर्जी आज वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। इसके साथ ही वह कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए प्रणब 28 को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने बताया कि मुखर्जी के नामांकन के लिए दस्तावेजों के चार सेट बनाए गए हैं। बंसल के मुताबिक हर सेट में 50 प्रस्तावकों और अनुबोधकों के नाम हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों का नाम भी उनके प्रस्तावकों की लिस्ट में शामिल है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 19 जुलाई को होगा। प्रणब ने यूपीए के अलावा दूसरे दलों के सांसदों से भी समर्थन की अपील की है।