विक्रम विवि में धारा 52 लागू, नए कुलपति की घोषणा जल्द, प्रो. पांडेय पर लटकी रहेगी जांच की तलवार
उज्जैन,15 फरवरी(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)।किताब खरीदी कांड में फंसे उज्जैन के विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसएस पांडेय ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के और अपनी दाल नहीं गलने के डर से भले ही कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ये सोचकर इस्तीफा दे दिया हो कि वे किताब खरीदी कांड में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच से बच जाएंगे लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।
राज्य शासन ने विश्व विद्यालय में हुई अनिमितताओं को देखते हुई विश्व विद्यालय में धारा 52 लागू कर दी है और इसके आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही नए कुलपति के नाम भी जल्द ही तय कर दिया जाएगा।
दरअसल विश्व विद्यालय में कुलपति रहे प्रोफेसर एसएस पांडेय के कार्यकाल में हुई अनिमितताओं की हुई शिकायतों के आधार उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने ये कड़ा कदम उठाया है औऱ अनियमिताओं की जांच कर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।गौरतलब है किताब खरीदी मामले को लेकर उच्च न्यायालय इंदौर खंड पीठ में एक याचिका विचाराधीन है।