विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2014 में काटी गई कॉलोनी की किश्त 2017 में हो गई जमा ,पर रजिस्ट्री अभी तक नहीं मिली
जनसुनवाई में 90 आवेदकों ने रखी अपनी समस्याएं
रतलाम,02 जुलाई (इ खबरटुडे)।प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने संबंधी निर्देश दिए। जनसुनवाई में भूखंड की रजिस्ट्री कराने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित 90 आवेदन नागरिकों ने प्रस्तुत किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन भी मौजूद थी।
जनसुनवाई में राजस्व कॉलोनी रतलाम निवासी अमिता सिंह सेंगर ने अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2014 में काटी गई परशुराम विहार कॉलोनी में उन्हें प्लॉट नंबर 120 आवंटित हुआ था। इन्होंने 2017 में इस प्लाट की सभी किश्ते जमा करा दी। उसके बाद से लेकर अब तक भूखंड की रजिस्ट्री के लिए कई बार निवेदन किया जा चुका है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बताया कि वे मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और बैंक से लोन लेकर इस आशा में भूखंड लिया था कि अपना मकान हो जाएगा। लेकिन अब आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने निवेदन किया कि रजिस्ट्री करवाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।