December 25, 2024

वास्को डि गामा एक्सप्रेस बेपटरी, 3 की मौत, गोयल ने की मुआवजे की घोषणा

train dhamaka

चित्रकूट,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हो गया। बांदा जिले के चित्रकूट के पास मानिकपुर में पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 12 अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह 4.18 मिनट पर हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 से निकलने के बाद ही ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और इलाहाबाद से एक मेडिकल टीम भी भेज दी गई है। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे की वजह टूटी हुई पटरी है।

भारतीय रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने हादसे को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिन पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

इलाहाबाद– 0532-1072,0532-2408149,2408128, 2407353
मिर्जापुर– 05442-1072,05442-220095, 220096
चुनार– 05443-1072, 05443-222487,222137,290049

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds