लॉक डाउन का उल्घंन करने वालो के खिलाफ रतलाम पुलिस हुई सख्त ,सड़को पर बेवजह घूमने वालो को लगाये डंडे :देखिये वीडियो

रतलाम ,16 अप्रैल (इ खबरटुडे)।रतलाम में बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद शहर में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त रूप अपना चुकी है। इस दौरान आज शहर की सड़को,गलियों मे घूमने वालो को पुलिस ने डंडे की भाषा समझाई। पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कमर कस ली।

गुरुवार को पुलिस दो पहिया वाहनों पर डंडे लेकर निकली और सड़को पर घूमने वालो की डंडो से पिटाई लगाई। इस दौरान काफी लोग माफ़ी मांगते दिखाई दिये लेकिन पुलिस ने जवाब देते हुए कहा माफ़ी मांगने का समय बीत चूका है। वही पुलिस ने लोगो को कोरोना के खतरे को कम ना आंकने का अनुरोध भी किया।

इस कार्यवाही के दौरान कई लोग घरो के बाहर भी बैठे थे ,जिन्हे पुलिस ने घर के अंदर जाने का आदेश देते हुए सख्ती दिखाई। माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन पालन ना करने वालो के खिलाफ पुलिस का यह सख्त रूप जारी रहेगा।

You may have missed

This will close in 20 seconds