January 4, 2025

लूट के आरोपी को पकड़ने गये 12 पुलिसकर्मी कोरेन्टीन ,एक आरोपी था कोरोना पॉजिटिव

polic

उज्जैन /नागदा ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। नागदा थाने के पुलिकर्मियो के होश तब उड़ गये जब उन्हें पता चला की उनके द्वारा पकड़े गये लूट के आरोपियों में से आरोपी कोरोना पॉजिटिव है । मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी 12 पुलिकर्मियो कोरेन्टीन कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नागदा के मंडी थाने के पुलिसकर्मी को सूचना मिली थी कि एक लूट के मामले से जुड़े आरोपी नजदीकी गांव में छुपे हुए है। सुचना पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए बढ़ला गांव पहुंच गई थी। इस दौरन पुलिस ने घेराबंदी सभी आरोपियों को पकड़ लिया और थाने लेकर आई।

जिसके बाद आरोपियों पर कार्यवाही करने के साथ सभी की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी लिये गये थे। जांच में एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पुरे थाने में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने गये टीआई समेत 12 पुलिस कर्मी कोरेन्टीन कर दिया गया है।

You may have missed