लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में शार्प शूटर सुनील शर्मा को मार गिराया
लखनऊ,01सितम्बर (इ खबर टुडे)।यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर में शार्प शूटर सुनील शर्मा को मार गिराया। सुनील इसी साल जुलाई में लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस की 4 टीम इसकी तलाश में जुटी थी। शुकवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की। सुनील यूपी के चर्चित गैंग सलीम-सोहराब का शूटर था। फरार होने के बाद लखनऊ में एक्टिव था बदमाश.पुलिस के मुताबिक, सुनील शर्मा को जुलाई में हरदोई जेल से लखनऊ कोर्ट पेशी पर लाया गया था, जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया था। इसी बीच 27 अगस्त को सुनील ने लखनऊ के सरोजनीनगर के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी। जब व्यापारी ने सरोजनीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस को सुनील के लखनऊ में एक्टिव होने की जानकारी हुई। सुनील ने व्यापारी को जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया था पुलिस ने उसे भी ट्रेस किया, लेकिन वो स्विच ऑफ था।
पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में ढेर
पुलिस को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील लखनऊ के मुंशी पुलिया के पास अपने एक साथी के साथ मौजूद है। इस पर पुलिस टीम मुंशी पुलिया पहुंची। पुलिस को देखते ही सुनील अपने साथी के साथ बाइक से भागने लगा। पुलिस ने भी सुनील का पीछा किया। जब सुनील हजरतगंज होते हुए गोसाइगंज स्टेडियम के पास पहुंचा तो पुलिस की दूसरी टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस के मुताबिक, जब सुनील को सरेंडर करने को कहा गया तो उसने फायर कर दिया। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे मार गिराया।
फिलहाल सुनील का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।