रॉयल ग्रुप दवारा आयोजित रेल्वे सुरक्षा सेमिनार में शामिल होंगे पश्चिम रेल्वे महाप्रबंधक अनिल गुप्ता
रतलाम ,31 अक्टूबर(इ खबर टुडे )। रतलाम नगर के रॉयल ग्रुप महाविद्यालयों दवारा नवम्बर माह के तीसरे सप्ताह में सालाखेड़ी स्थित रॉयल कैम्प्स में विद्यार्थियो को रेल्वे सुरक्षा एवं यात्री अधिकारों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रॉयल ग्रुप के चेरमैन प्रमोद गुगालिया डीआरऍम कार्यालय पर पश्चिम रेल्वे मुंबई महाप्रबंधक अनिल गुप्ता को सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में निमत्रण देते हुए चर्चा की।जानकारी के अनुसार रॉयल ग्रुप चेरमैन प्रमोद गुगालिया ने डीआरऍम कार्यालय पर पश्चिम रेल्वे मुंबई महाप्रबंधक अनिल गुप्ता से विशेष मुलाकत की। इस दौरान ग्रुप के डायरेक्टर डॉ उबेद अफजल एवं प्रफुल उपाध्याय मौजूद थे। चेरमैन प्रमोद गुगालिया ने महाप्रबंधक श्री गुप्ता को सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में निमत्रण देते हुए विशेष चर्चा की। इस दौरान श्री गुप्ता ने निमत्रण को स्वीकार करते हुए आयोजित होने वाले सेमिनार की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
रॉयल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ उबेद अफजल ने सेमिनार का उदेश्य बताते हुए कहा की कई बार ट्रैन में सफर के दौरान अक्सर यात्रियों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इन समस्याओें में साफ सफाई पानी की दिक्कत और महिला सुरक्षा मुख्य हैं. यात्रा के दौरान उन्हें समझ में नहीं आता है कि इन समस्याओं से कैसे निपटें? ऐसे में नौ जवानो को विशेष कर महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियो को इन समस्याओं से लड़ने और यात्रियों के अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। जिससे वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन जरूरी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके और समस्या का तुरंत हल कर सके। ग्रुप के प्रफुल उपाध्याय ने बताया कि सेमिनार में रेल्वे विभाग से जुडी जानकारी के साथ प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।