रिश्वत लेते पकड़ाया एसडीएम कार्यालय का रीडर
Jan 23, 2016, 13:46 IST
धार,23 जनवरी(इ खबरटुडे)।कुक्षी एसडीएम कार्यालय के रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार रीडर राकेश अवासिया को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
रीडर ने फरियादी सरपंच करणसिंह के विरुद्ध निर्माण कार्य समय पर पूरा ना करवाने के लिए एसडीएम कोर्ट में पंजीबद्ध प्रकरण को फरियादी के पक्ष में करने के लिए रिश्वत मांगी थी।उक्त कार्यवाही इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में टीआई महेश सुनैया, आरक्षक अनिल परमार रामप्रताप सिंह सिसोदिया और चंद्रमोहन बिष्ट ने की।