September 29, 2024

राष्ट्रपति भवन पहुंची इवांका ट्रंप, ट्रंप को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली,25 फरवरी( इ खबर टुडे)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के दौरे के दूसरे दिन 25 फरवरी को उनकी बेटी इवांका ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं। वह ट्रंप की बेटी होने के साथ ही सीनियर एडवाइजर भी हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने के लिए निकल चुके हैं।

ट्रंप को 21 तोपों की सलामी देकर औपचारिक स्वागत किया गया। ट्रंप ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

आज हैदराबाद हाउस पर भारत-अमेरिका एक संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच वार्ता के बारे में बताया जाएगा। वहीं, प्रथम महिला मेलेनिया ट्रंप दिल्ली के नानकपुरा के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। स्कूल में एक ‘हैपीनेस क्लास’ (खुशी की कक्षा) में शिरकत कर वह छात्रों और शिक्षकों से करीब एक घंटे तक बातचीत करेंगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds