December 25, 2024

राम जन्मभूमि न्यास के चेयरमैन बोले- अगली दिवाली रामलला के साथ मंदिर में मनेगी

ram janmbhumi

अयोध्या,20 अक्टूबर(ई खबर टुडे)।  अयोध्या में दिवाली मनाने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शहर में विवादित स्थल पर जाकर रामलला के दर्शन किए और रामजन्म भूमि न्यास के चेयरमैन नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. दास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का समय नजदीक है और अगली दिवाली भगवान राम के साथ मंदिर में मनाई जाएगी.

दास का बयान ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय अयोध्या दौरे के दौरान इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए रहे.

अयोध्या में रात बिताने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिन की शुरुआत हनुमानगढ़ी और शहर के मुख्य मंदिरों में दर्शन के साथ की. हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि अयोध्या ने देश का दिवाली से परिचय कराया और यह त्यौहार पूरी दुनिया में एक खास इवेंट बन गया है.

रामलला के दर्शनों के लिए जाने से पहले उन्होंने कहा कि बजरंगबली और रामलला के दर्शन करके प्रदेश और देशवासियों की खुशी, सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे. बता दें कि मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये दूसरा अयोध्या दौरा है.

परिवार के साथ दिवाली न मनाने के विपक्ष के आरोपों पर योगी ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश और समाज उनके परिवार का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. हर अच्छे काम के बारे में वे नकारात्मक टिप्पणी करते हैं.  जिन्होंने कभी कोई अच्छा काम नहीं किया, जिनके पास सकारात्मक और रचनात्मक सोच नहीं है. उनसे इस बात की उम्मीद कैसे की जा सकती है कि वे अच्छे कार्यों के बारे में अच्छा बोलेंगे.

मंदिर में प्रार्थना और दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ मणि रामदासजी छावनी पहुंचे, जहां नृत्य गोपाल दास और सैकड़ों साधु मौजूद थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक नृत्य गोपाल दास ने कहा, ‘राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण बिल्कुल निकट आ गया है. इसलिए पहले से ही दीपावली मनाकर स्वागत किया गया है.’

उन्होंने दावा किया कि इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही मंदिर निर्माण

शुरू हो जाएगा. राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी संस्था राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख दास ने आगे कहा, ‘और अगली दिवाली राम मंदिर में राम लला विराजमान हों और उसी रूप में मनाई जाएगी.’

बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए न्यास की देखरेख में पत्थरों को तराशने का काम चल रहा है. बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के आरोपियों में से एक नृत्य गोपाल दास के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds