रामद्वारा के ब्रम्हलीन महन्त श्री गोपालदास जी का मेला महोत्सव 27 व 28 जून को,रामस्नेही संप्रदाय के कई संत करेंगे शिरकत
रतलाम,21 जून (इ खबरटुडे)। श्री बडा रामद्वारा के ब्रम्हलीन महन्त श्री गोपालदास जी महाराज का मेला महोत्सव 27 व 28 जून को आयोजित किया गया है। मेला महोत्सव में रामस्नेही संप्रदाय के सिंहस्थल पीठाचार्य श्री श्री 1008 श्री क्षमाराम जी महाराज और खेडापा पीठाचार्य श्री श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज सहित अनेक संत शामिल होंगे।
सनातम धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष रहे ब्रम्हलीन महन्त गोपालदास जी के उत्तराधिकारी साधु पुष्पराज रामस्नेही ने बताया कि रामस्नेही संप्रदाय के वयोवृध्द संत महन्त श्री गोपालदास जी महाराज विगत 18 फरवरी 2018 को ब्रम्हलीन हो गए। 27 जून बुधवार को रात्रि जागरण तथा 28 जून गुरुवार को चरण पादुका स्थापना तथा पाटोत्सव मय मेला समारोह आयोजित किया जाएगा। इस विशाल आयोजन में रामस्नेही संप्रदाय के देश भर के अनेकों संत शामिल होंगे।
साधु पुष्पराज ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए आ रहे रामस्नेही संप्रदाय के सिंहस्थल पीठाचार्य श्री क्षमाराम जी महाराज और खेडापा पीठाचार्य श्री पुरुषोत्तम दास जी की अगवानी के लिए विशाल शोभायात्रा 27 जून की शाम 4.30 बजे कलिका माता मन्दिर परिसर से निकाली जाएगी,जो बडा रामद्वारा पर समाप्त होगी। पुष्पराज रामस्नेही ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि इस धार्मिक समारोह में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।