November 20, 2024

राजीव गांधी की हत्या के मामले में सजा काट रही नलिनी श्रीहरन की 3 हफ्ते और बढ़ी पैरोल

नई दिल्ली,22 अगस्त(इ खबरटुडे)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में सजा काट रही नलिनी श्रीहरन की पैरोल मद्रास हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते के लिए और बढ़ा दी है। कोर्ट ने नलिनी को अपनी बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पूर्व में एक महीने की पैरोल दी थी।

नलिनी की ओर से कोर्ट में पैरोल और बढ़ाए जाने के लिए आवेदन लगाया गया था। इस पर कोर्ट ने नरमी दिखाते हुए तीन हफ्ते की पैरोल और बढ़ा दी। बता दें कि कोर्ट ने पूर्व में जब नलिनी को एक महीने की पैरोल दी थी उस वक्त मीडिया और नेताओं से बात ना करने का निर्देश भी दिया है। पेरोल के दौरान नलिनी को वेल्लोर में ही रहने का कहा गया था।

बता दें कि नलिनी को राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। नलिनी पिछले 27 सालों से जेल में है। आखिरी बार उसे एक दिन की पेरोल पिता के अंतिम संस्कार के वक्त दी गई थी। शुरुआत में नलिनी को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई गई थी।

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आतंकी हमले में बम से उड़ा दिया गया था।

You may have missed