January 10, 2025

रतलाम: हनुमान जी की मूर्ति खंडित होने पर ग्रामीणों में आक्रोश ,मौके पर पहुंचा पुलिसबल

1550fd32-97b1-4748-8213-1334605fafbc

रतलाम,21जनवरी (इ खबर टुडे)।जिला मुख्यालय से 40 किमी की दुरी पर स्थित पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात किसी अज्ञात आरोपी ने वर्षो पुराने मदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खबर आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गई, मूर्ति खंडित करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। पिपलोदा पुलिस मामले की जाँच कर रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को पिपलोदा तहसील के गांव हतनारा में वीर हनुमान जी की मुर्ति को किसी अज्ञात आरोपी ने खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह मंदिर के दर्शन करने गए जुझार सिंह पिता कारूलाल ६० नि बमनिय को मिली। जुझार सिंह मगलवार सुबह करीब 6 बजे दर्शन करने मंदिर पहुंचा तो उसने मूर्ति को एक तरफ से टुटा हुआ पाया। जुझार सिंह ने आसपास के लोगो को बुला कर घटना की जानकारी दी और फिर सभी ने घटना की सूचना पिपलौदा थाने पर दी। सूचना मिलते ही पिपलौदा थाना प्रभारी के एल  पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंदल के कई सदस्य भी मोके पर पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए पुलिस से तुरंत कार्यवाही की मांग की । पुलिस ने जुझार  सिंह की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना स्थल को क्षति पहुंचाने के तहत धारा 295 का मामल दर्ज कर लिया है।

You may have missed