December 26, 2024

रतलाम शहर में आम जनता नहीं ले रही लॉकडाउन को गंभीर

23_03_2020-madhya_pradesh_coronavirus_lockdown_live_0_94951316

रतलाम,23 मार्च (इ खबर टुडे)। रतलाम शहर में लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जनता निर्देशों का गंभीरता से पालन करते नज़र नहीं आ रही है । गौरतलब है कि रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान रतलाम की जनता ने पूरी तरह समर्थन किया लेकिन रविवार रात्रि में प्रशासन द्वारा घोषित लॉकडाउन को जनता ने गंभीरता से नहीं लिया।

लॉकडाउन के बावजूद जनता सड़को पर आमदिनों की तरह घूमते नज़र आ रही है। इस लापरवाही के पुलिस प्रशासन को भी देना उचित नहीं है , जनता स्वयं ही अपने और अपने परिवार के प्रति लापरवाह दिखाई दे रही है।

अधिकांश लोग तो बिना माक्स के घूमते दिखाई दे रहे है। वही पुलिसकर्मी लोगो को जागरूक करते देखे गए की वह बेवजह घूमे ना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds